हल्द्वानी में यहां लगा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर, पहले दिन 450 का इलाज, आप भी उठाएं लाभ

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी नैनीताल डॉ.महेन्द्र सिंह गुंज्याल के निर्देशन में रविवार 25 फरवरी से 28 फरवरी तक रामलीला मैदान ऊंचापुल में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत व जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तौलिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन नैनीताल ने बताया चिकित्सा शिविर में प्रथम दिन 450 से अधिक मरीजों का न्यूरोपैथी, अग्निकर्म, मर्म चिकत्सा, पंचकर्म चिकित्सा, योग द्वारा ब्लड प्रेशर, मधुमेह, वात रोग, उदर रोग, जोड़ो के रोग, त्वचा रोग का इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर में डा.जगदीश सती, डा.एनएस काला, डा.योगेंद्र सिंह, डा.राजेश त्रिपाठी, डा.विजय सक्सेना, डा.पूनम जंगपांगी, डा.बबिता धपोला, डा.दीपा भट्ट, डा.सुरुचि सिंह, डा.सीपाल, डा.राजकुमार, चीफ फार्मेसिस्ट रेनू रावत, चीफ फार्मासिस्ट प्रताप सिंह मेहरा, वरिष्ठ प्रशासनिक आधिकारी गोविंद सिंह मेहरा, हरेंद्र जेडा, बिपिन किमोठी, गोपाल चिलवाल, धीरू मेहरा, संजीत आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here