हल्द्वानी के जज फार्म में लोकपर्व हरेला पर पौधरोपण किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के जज फार्म में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आज सोमवार 15 जुलाई को लोकपर्व हरेला के आगमन और स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विचार गोष्ठी एवं सामूहिक वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया गया। इसके तहत जज फार्म क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर उनके व्यस्क होने तक संरक्षण की मुहिम चलाई जाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर आम, नीम, अमरूद, जामुन, कड़ी पत्ता आदि पौधों का रोपण किया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ता अनुपात धरती के तापमान को इतना बढ़ा चुका है कि बहुत से कोमल जीव और वनस्पतियां विलुप्ति की कगार पर हैं। धरती के फेफड़े माने जाने वाले जंगलों का तेजी से हुआ दोहन और विनाश इसका प्रमुख कारण है। इस धरा और पर्यावरण के प्रति अपने छोटे किंतु महत्वपूर्ण योगदान को निभाने के लिए हम सभी को प्रयास अवश्य करने चाहिए। इस मौसम में किया गया पौधारोपण अधिकतम सफल होता है। समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने पौधारोपण अभियान में सहयोग करने वाले जागरूक साथियों का आह्वान किया कि भविष्य में भी लगाए गए पौधों की सुरक्षा का समुचित प्रबंध करने के लिए सभी को सहयोग करना होगा और इसमें समिति भी यथासंभव सहयोग करेगी। इस वृक्षारोपण अभियान में समिति अध्यक्ष विशंभर, सचिव हेम जोशी, नारायण सिंह किरौला, भगवान सिंह बोरा, पीसी पंत, केसी पांडे, हेम अवस्थी, नीरज रावत, कुलदीप पांडे, एलपी पत, संदीप बिनवाल, संतोष जोशी, रामनारायण चौहान, अशोक कुमार, लाल बहादुर बिष्ट, गिरीश जोशी, तारा टकवाल, सोना तिवारी, कला नेगी, पीसी जोशी आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here