समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी शहर के लामाचौड़ क्षेत्र में बीती गुरुवार की शाम से एक बाघिन आबादी वाले क्षेत्र में अपने शावकों के साथ आराम फरमा रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। बाघिन जिस इलाके में अपना डेरा जमाए है वह इलाका आबादी वाला तो है ही इसके आसपास स्कूल कॉलेज भी है। इससे लोगों में कोई अप्रिय घटना घट जाए इस बात को लेकर चिंता है। बाघिन खुले खेत में आराम से बैठी है और उसके शावक खेलते हुए आराम से देखे जा सकते हैं पर लोगों में डर है कि कहीं बाघिन हमलावर न हो जाए क्योंकि मौके पर इनको देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के शोरगुल के बावजूद बाघिन इलाका छोड़ने को राजी नहीं। इधर मौके पर सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी तो पहुंचे हैं पर वे भी असहाय से नजर आ रहे हैं। इधर लोगों का कहना है कि विभाग बाघिन को तुरंत रेस्क्यू कर मौके से हटाए जिससे कोई अनहोनी न होने पाए। फिलहाल वन विभाग की टीम बाघिन व शावकों की निगरानी में जुटी है।