समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने नैनीताल जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में नुमाइश की अनुमति न देने की मांग की है। कुंवर ने कहा है कि एमबी इंटर कॉलेज का मैदान आबादी के बीच है और इसके आसपास शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल हैं, वहां पर जाम की स्थिति रहती है। इसके अलावा मैदान में बच्चे खेलते हैं, वहां विकास प्रदर्शनी के नाम पर नुमाइश लगाया जाना ठीक नहीं है।
नुमाइश में बड़े-बड़े झूले, मौत का कुआं, जुआं जैसी गतिविधियां संचालित होती हैं। नुमाइश के नाम पर एनजीटी, जीएसटी, फायर, सेफ्टी प्रबंधन के नियमों का खुला उल्लंघन होता है। स्कूल के मैदान में नुमाइश लगाया जाना उचित नहीं है। एमबी एजुकेशन ट्रस्ट लाखों रुपया लेकर नुमाइश का ठेका देते हैं, वहां पर दुर्घटना होने का खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना से सबक लेना चाहिए।