हल्द्वानी: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी पर गैंगस्टर का मुकदमा 

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

जमीन धोखाधड़ी के मामले में नैनीताल पुलिस ने पहली बार गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जमीन धोखाधड़ी के मामले में जालसाज दंपति शेखर पांडे और तनुजा पर पुलिस का शिकंजा और कस गया है। जालसाज पति पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने पिछले साल 26 मई को पंजाब के जीरकपुर से जरनैल इनक्लेव 2 से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया है। दंपति पांच लोगों से करोड़ों की ठगी की और फरार हो गए थे। मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि छड़ायल निवासी शेखर चंद्र और उसकी पत्नी तनुजा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि शेखर चंद्र और तनुजा लंबे समय से लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे थे कभी संपत्ति की खरीद-फरोख्त तो कभी दुकान से लाखों का सामान खरीदकर भुगतान को बकाया छोड़कर फरार हो जाना पेशा था इनका। मुखानी थाने में दंपति के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। चंद्रशेखर को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गैंगस्टर एक्ट में पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पिछले साल जालसाज दंपति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने 5 लोगों से करीबन एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी और सभी मुकदमे मुखानी थाने में दर्ज किए गए थे। दंपति पर अब गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। नैनीताल जिले में पहली बार जमीन के धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here