उत्तराखंडHaldwani जीएसटी टैक्स स्लैब कम होने पर ट्रांसपोर्टर व भाजपा नेता ने केंद्र सरकार का आभार जताया By समाचार शगुन डेस्क - September 3, 2025 0 10 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और भाजयुमो मंडल महामंत्री काठगोदाम नेता शैलेन्द्र मिश्रा ने जीएसटी स्लैब में छूट दिए जाने पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है। मिश्रा ने कहा कि इससे आमजन को भी राहत मिलेगी।