कुमाऊं में यहां गरीब परिवार के बच्चों के लिए गुरुनानक पब्लिक स्कूल के विधार्थियों व स्टाफ ने दी मदद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

सांयकालीन स्कूल को गुरुनानक के बच्चों, स्टाफ ने दी मदद
रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए विगत तीन वर्षों से नई बस्ती, पूछड़ी रामनगर में संचालित ज्योतिबा फुले सायंकालीन स्कूल को विभिन्न संस्थाओं ने आर्थिक मदद दी है। गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों व स्टाफ ने 15 हजार रुपए की मदद दी। श्री गुरुनानक पब्लिक में बच्चों के साथ बातचीत करते हुए शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने गुरुनानक स्कूल के बच्चों,स्टाफ,प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए कहा शिक्षक मंडल जनसहयोग से ही इन स्कूलों को संचालित करता है। तीन स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, इन बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती। शैक्षणिक सामग्री भी दी जाती है। गुरुनानक स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सक्सेना ने भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही। सायंकालीन स्कूल को जयश्री मठपाल ने दो पंखे दिए, एमपी इंटर कालेज के रिटायर्ड शिक्षक नरीराम स्नेही ने 15 जोड़ी बेंच, मेज और दो पंखे दिए। इस मौके पर गुरुनानक स्कूल प्रबंधक हरमिंदर सिंह आनंद, जगजीत सिंह सेठी, प्रधानाचार्य रीतू सक्सेना, शबनम, नंदराम आर्य, सुजल कुमार मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here