समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
गोल्ड के आभूषण बनाना अब और महंगा हो गया है। सोने के दाम पहली बार 71 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। यह पहला मौका है जब सोना एक महीने में ही 8500 रूपए की उछाल मार गया। इसका कारण तमाम देशों में युद्ध और डालर की अपेक्षा गोल्ड रखना बताया जा रहा है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के सर्राफा कारोबारी ने बताया कि वर्तमान में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71300 रुपए और चांदी 83 हजार रुपए किलो हो गई है। संभावना जताई गई कि सहालग के सीजन में सोना-चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं। सोना लगातार नयी ऊंचाइयों पर जा रहा है ऐसे में लोग बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही सोने के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं।