हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े कारोबारियों ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा को सौंपते हुए कहा कि फिटनेस का निजीकरण शीघ्र बंद किया जाए। उनका कहना था कि पूर्व की भांति जीपीएस में छूट दी जाए, गौला से जुड़े डंपरों का उत्पीड़न पुलिस और आरटीओ द्वारा बंद किया जाए। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर सरकार ने खनन कारोबारियों की मांगें न मानी तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश जोशी, विजय बिष्ट, जीवन कबडवाल, दिंगबर रावत, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, इंदर नयाल, रोहित शाह, योगेंद्र बिष्ट, तारा कोरंगा, सुरजीत सिंह, संजय बिष्ट, करन मेहरा, चंद्रभूषण, हरीश, पंकज दानू, मनोज बिष्ट, रमेश कांडपाल, रमेश चंद्र आदि शामिल थे।