समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित व्ह्वाइटहाल स्कूल के छात्रों ने देखी रामायण वाटिका। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल के सीनियर छात्रों ने शुक्रवार को वन अनुसंधान केन्द्र हल्द्वानी पहुंच कर रामायण वाटिका का अवलोकन किया। वन अनुसंधान केन्द्र के रेंज अधिकारी मदन बिष्ट ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय के 109 बच्चों को नौ शिक्षको के साथ वन अनुसंधान केन्द्र भेजा। वन अनुसंधान केन्द्र में छात्रों को बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधि वाटिका, जुरासिक पार्क, कैक्टस गार्डन, भारत वाटिका, शहीद वाटिका, सर्व धर्म समभाव वाटिका, रामायण वाटिका, महाभारत वाटिका का भ्रमण कराया एवं सभी वाटिकाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । रेंजर मदन बिष्ट ने यह भी बताया कि हल्द्वानी के अलावा अन्य शहरों से भी स्कूली बच्चे वन अनुसंधान केन्द्र में ज्ञानार्जन के लिए नियमित रूप से आते हैं और वे इन भावी पीढ़ी को वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रेरित कर रहे हैं।