टांडा जंगल में भीषण आग लगी, हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी, वन महकमा आग बुझाने में जुटा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी-रुदपुर हाइवे स्थित टांडा जंगल में आज बुधवार 19 जून को आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली हाईवे को बंद कर दिया है। दिल्ली से आने और जाने वाले पर्यटकों के साथ ही आम लोगो को लालकुआं होते पंतनगर के रास्ते हल्द्वानी और नैनीताल को भेजा जा रहा है। आग प्रभावित क्षेत्र तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा और भाखड़ा रेंज में आता है। सूचना पर वन विभाग के सभी अधिकारी जंगल पहुंच गए है और आग को बुझाने का काम कर रहे है। वहीं फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में लगी हुई है। धुंध अधिक होने के चलते आसपास कुछ साफ नहीं दिख रहा है। वन विभाग के सभी अधिकारी इस समय जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए जंगल के अंदर की ओर है, जिनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here