समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले की बिनसर सेंचुरी में लगी वनाग्नि की चपेट में आने से आज गुरुवार 13 जून को 4 वनकर्मियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। विभाग की बोलेरो जीप जलकर स्वाहा, जबकि ड्राइवर समेत 4 अन्य लोग आग में बुरी तरह झुलस गये। कुमाऊं के जंगल इन दिनों कई स्थलों में धधक रहे हैं। नैनीताल के बाद अल्मोड़ा की बिनसर सेंचुरी में लगी आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। घने जंगलों के बीच आग बुझाने में जुटे फारेस्ट गार्ड ही आग की चपेट में आ गए। वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने घटना से इनकार नहीं किया है। चारों को बेस अस्पताल लाया गया है जहां अग्रिम कार्यवाही चल रही है। आग की चपेट में आने से वन विभाग की बोलेरा जीप भी स्वाहा हो गई। वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारियों को मौके पर भेजा है।