समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड के स्कूलों में 20 मार्च को छात्र व शिक्षक सामूहिक रूप से फूलदेई पर्व मनाएंगे। इस संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड महावीर सिंह बिष्ट ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं। निदेशक ने प्रदेश भर के राजकीय हाईस्कूल व इंटर, सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों को जारी किए पत्र में कहा है कि फूलदेई पर्व राज्य की सांस्कृतिक विरासत का अनूठा पर्व है। उन्होंने कहा कि 16 मार्च तक बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और 17 मार्च से विद्यालयों में सामान्य गतिविधियां प्रारंभ हो जाएंगी। ऐसे में 20 मार्च को छात्र व शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बालपर्व फूलदेई को सामूहिक रूप से मनाएंगे। शिक्षा निदेशक ने सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्यों से भी आग्रह किया है कि परीक्षा पूरी होने पर चैत्र मास में 14 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में किसी भी एक दिन सुविधानुसार विद्यालयों में बालपर्व फूलदेई को उल्लास व उमंग के साथ मनाने में अपना योगदान प्रदान करें। शिक्षा निदेशक ने विश्वास जताया कि फूलदेई को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने हेतु आप जहां एक ओर विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की सहायता से इस पर्व को मनाएंगे, वहीं बच्चों को अपने घर व गांव में प्रत्येक दिन सुबह फूल पाती डालकर इस पर्व को निरंतर मनाने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।