नैनीताल के बंद स्कूल में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल क्षेत्र में चीनबाबा चौराहे के पास होटल दीना के ऊपर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जो कि बन्द था में लगी आग की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ.मंजुनाथ टीसी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएफओ नैनीताल गौरव किरार को फायर यूनिट के साथ मौके पर भेजा। भीमताल, भवाली, हल्द्वानी से फायर ब्रिगेड की टीमें, SDRF और पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।

संयुक्त टीमों की तेजी और प्रोफेशनल एक्शन के चलते आग पर कम समय में नियंत्रण पा लिया गया।
टीमों के अथक प्रयास, त्वरित समन्वय और रेस्क्यू ऑपरेशन से आग पर कम समय में पूरी तरह काबू पा लिया गया।

✔ *किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
✔ *स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।*
✔ *अफवाहों पर ध्यान न दें—आग बुझा दी गई है, क्षेत्र सुरक्षित है।*
✔*अतिरिक्त सावधानी के रूप में 2 फायर टेंडर और फायर टीम्स पूरी रात मौके पर तैनात रहेंगी।*
✔*स्थिति पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

नैनीताल पुलिस लोगों से अपील करती है कि *किसी भी भ्रामक सूचना को न फैलाएं और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here