समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में धान मिल रामपुर रोड डहरिया स्थित नीम के पेड़ के पास राधा विहार फेज छह के एक घर में आग से 10 लाख का सामान जल गया। आग से वहां अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि डाक्टर वर्षा रानी के घर में अचानक आग लगने से एसी, फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। इसके चलते टीपीनगर बिजलीघर से आपूर्ति एक घंटा ठप रही। स्थानीय लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।



