समाचार शगुन उत्तराखंड
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जिले में बीती रविवार तड़के सोमेश्वर में सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण आग लग गई। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई है। रविवार 30 मार्च की तड़के करीब 2:45 बजे सोमेश्वर थाने से करीब 100 मीटर बाजार की तरफ कूड़े में आग लगने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा एक स्विफ्ट डिज़ायर कार संख्या यूके 01 टीए 4579 में भीषण आग लगी है। पास नदी से बाल्टियों में पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग काबू नहीं हुई। कार में उस समय कोई मौजूद नहीं था, कार में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक जहां कार खड़ी थी उसके ऊपर बिजली के तार जा रहे हैं । संभवत: आग लगने का कारण तारों में स्पार्किंग होना प्रतीत हो रहा है, फिर भी आग के कारण का पता लगाया जा रहा है।