समाचार शगुन उत्तराखंड
= आस पास के दुकानदारों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
ऊधमसिंहनगर, रूद्रपुर। बीती रात थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र शिमला बहादुर में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रूपये सामान जल कर राख हो गया। हालांकि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक शिमला बहादुर में जय दुर्गा काम्पलेक्स में खेड़ा निवासी अशोक राजपूत की राजपूत शूज एंड कास्मेटिक नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया था। करीब दस बजे पडोसी दुकानदारों ने दुकान के भीतर से धुआं निकलते देखा। दुकानदारों ने इसकी जानकारी उसे दी। इस पर दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे। साथ ही दुकान के शटर के ताले तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। सूचना पर इंस्पेक्टर भारत सिंह पहुंचे। बताया जाता है कि इसी दौरान दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मी दलबल के साथ मौके पर आ गये और उन्होंने आग बुझाने काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान स्वामी ने बताया कि अग्निकांड से दुकान में रखा लाखों रूपये कीमत का सारा सामान जलकर राख हो गया है। घटना के दौरान आस पड़ोस की दुकानों को भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवा लिया गया था। कांप्लेक्स में एक दर्जन दुकानें हैं।