अल्मोड़ा में जंगल की आग में झुलसे चार वन कर्मियों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाएंगे, सफदरजंग अस्पताल में किया जाएगा भर्ती

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वन अग्नि में गंभीर रूप से झुलसे वन कर्मचारियों के लिए दिल्ली से दो एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही है इसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल से सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में वन अग्नि रोकने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे, चार वनकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और चार गंभीर झुलसे वन कर्मियों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here