समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में भीमताल पुलिस ने एसडीएम नैनीताल के आदेश के बाद भी जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोपियों पर मुकदमा नहीं किया। अब यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीती 28 जुलाई को सीएम हेल्पलाइन टीम ने ईमेल के माध्यम से नैनीताल जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रकरण में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता विकास भारती ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र प्रेषित करके आरोप लगाया था कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद भी भीमताल पुलिस ने 13 नाली भूमि को फर्जी शपथपत्र और फर्जी दस्तावेजों से सरकारी अभिलेख में दर्ज करने वाले बिल्डरों व भूमाफियाओं और नामजद अपराधियों पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इससे अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विकास भारती ने आरोप लगाया कि नैनीताल जनपद पुलिस दो-दो तरह के मापदंड प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अपना रही है। जिले में एक तरफ तो हल्द्वानी पुलिस ने फर्जी शपथपत्र और धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के मामले में अब्दुल मलिक समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जनपद भीमताल पुलिस ने बेशकीमती 13 नाली भूमि को फर्जी शपथपत्र और फर्जी दस्तावेजों से सरकारी अभिलेखों में दर्ज करने के आरोपियों के विरुद्ध उपजिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले में एसडीएम ने तहसीलदार को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस पर राजस्व निरीक्षक ने भीमताल थानाध्यक्ष को कार्रवाई के बाबत पत्र भेजा था। भारती का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायतों को दबाया जा रहा है। इधर सीएम हेल्पलाइन टीम द्वारा शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए जनपद नैनीताल के डीएम व एसएसपी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इधर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के मामले का संज्ञान लेने पर भीमताल क्षेत्र के भूमाफियाओं, प्रॉपर्टी डीलर एवं बिल्डरों तथा भीमताल पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।