समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रदेश में राशनकार्डाें की ई-केवाईसी की बुधवार 31 मार्च को आखिरी तिथि थी। इसके मद्देनजर नैनीताल जिले में 9522 यूनिटों का सत्यापन कराया गया। हल्द्वानी में ठंड के बावजूद कई दुकानों में देर शाम तक लोग ई-केवाईसी के लिए कतार में खड़े नजर आए। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी ई-केवाईसी कराने का मौका मिलेगा। जिले में लाल, सफेद और पीले राशनकार्डाें की संख्या 236633 है। इनमें 960410 यूनिटों पर हर माह राशन वितरित किया जाता है। ऐसे राशनकार्डधारकों की यूनिटों का सत्यापन किया जाना है इसके लिए 31 दिसंबर का समय दिया गया था। अब तक 612225 यूनिटों का ही सत्यापन हो पाया है जो 63 फीसदी है। एआरओ विजय जोशी ने बताया कि अभी तिथि बढ़ने संबंधी आदेश नहीं मिला है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा कि कार्डधारकों को राहत पहुंचाने के लिए सत्यापन का समय बढ़ाना जाना चाहिए चूंकि अभी बहुत लोग इससे छूट गये हैं। वहीं खाध विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक दो दिन में समीक्षा के बाद ई केवाईसी की डेट बढ़ाई जाएगी।



