यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया को झटका, नैनीताल जिले में खरीदी गई पत्नी की करोड़ों की जमीन को किया जब्त 

समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड 

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून को लेकर राज्य सरकार ने नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई की है। बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना में वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह के नाम पर काबिज 27.5 नाली भूमि राज्य सरकार को निहित कर दी गई है। विधायक राजा भैया ने वर्ष 2007 में बेतालघाट के सिल्टोना में अपनी पत्नी भानवी सिंह के नाम पर 27.5 नाली भूमि स्थानीय निवासी आनंद बल्लभ से खरीदी थी। लंबे समय तक 0.555 हेक्टेयर इस जमीन पर किसी प्रकार की खेतीबाड़ी संबंधी कोई भी कार्य नहीं होने के चलते शुक्रवार को पटवारी रवि पांडेय ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जमीन का मौका मुआयना किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया। कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि तहसील क्षेत्र में खरीदी गई जमीनों की जांच की जा रही हैं। इसी क्रम में यूपी के विधायक की पत्नी के नाम की भूमि को राज्य सरकार को निहित कर दिया गया है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here