समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
वन अनुसंधान केन्द्र हल्द्वानी में आज बुधवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी की छात्राओं ने पौधारोपण किया,। इस मौके पर रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने पर्यावरण दिवस के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण कराया, बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। वन अनुसंधान केन्द्र के आरबोरेटम में विलुप्त प्रजाति के पांच पौधौं का भी रोपण किया गया। इस अवसर पर सहायक वन वर्धनिक मुकुल कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट, अनुसंधान सहायक तनुजा पाण्डे, जी जी आई सी की प्रधानाचार्या मीरा मिश्रा, सहायक अध्यापक छाया पाण्डे, सहायक अध्यापक जया हरबोला , सहायक अध्यापक गरिमा जोशी, सहायक अध्यापक सुनीता जोशी एवं 85 बच्चे उपस्थित रहे।