समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज 25 जुलाई शुक्रवार को लोगों को सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। कालाढूंगी रोड चौराहा, रानीबाग, गौलापार व सुभाषनगर बिजलीघर से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित करने का शेड्यूल जारी किया गया है। इससे 50 हजार लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी। विद्युत वितरण खंड शहर डिविजन के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि रानीबाग व गौलापार बिजलीघर की लाइनों में लॉपिंग के लिए शटडाउन लिया गया है जबकि नैनीताल रोड पर चौधरी भवन के पास खड़े विशालकाय पीपल के पेड़ को शिफ्ट किया जाना है।
यहां होगी परेशानी
रानीबाग घाट, इंदिरानगर काठगोदाम, काठगोदाम थाना, नई बस्ती, नरीमन तिराहा, बद्रीपरा, रेलवे कालोनी, काल टैक्स, ठोकर लाइन, गायत्रीनगर, चांदमारी, आदर्श कालोनी, ब्यूरा, गौला बैराज, कुंवरपुर, देवला तल्ला व मल्ला, सुल्ताननगरी, खेड़ा चौराहा, बागजाला, पूर्वी व पश्चिमी खेड़ा, गोविंद ग्राम, नवाड़खेड़ा, किशनपुर, प्रतापपुर, जगतपुर, मदनपुर, किशनपुर रैक्वाल, जीतपुर, दौलतपुर, खोलियाबंगर, नई आबादी, रतनपुर, झूठपुर, मदनपुर, गजेपुर, मानपुर, सुंदरपुर रैक्वाल, हल्द्वानी में बद्रीपुरा, आनंदबाग, तहसील परिसर, कोतवाली, पटेल चौक, बाजार, रामलीला मोहल्ला, रेलवे बाजार, स्टेशन रोड, किदवईनगर, नैनीताल रोड, नगर निगम, वैशाली कालोनी, शांतिनगर, कृष्णा कुंज, नया आवास विकास, संजय कालोनी,