उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाकअप में, क्या है मामला, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुड़की के मंगलौर में आज बुधवार को उपचुनाव के मद्देनजर हो रहे मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी में हुए बवाल को लेकर देर शाम तक हंगामा जारी रहा। लिब्बरहेड़ी गांव जाने की जिद कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस ने नहर पुल के पास रोक लिया। इस बात को लेकर काफी देर तक नोंकझोंक होती रही। इसके बाद हरीश रावत वहीं पर बैठकर मंत्र जाप करने लगे। पुलिस उनको सरकारी गाड़ी में बैठाकर मंगलौर कोतवाली ले गई। यहां पर पूर्व सीएम व उनके समर्थकों ने खुद को हवालात में बंद कर लिया और पुलिस प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहीं बवाल के मामले में एक तहरीर भी पुलिस को दी गई है। गौरतलब है कि आज मंगलौर के लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर 53-54 पर मतदान के दौरान बवाल हो गया था। जिसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत वहां जाने की जिड़ पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here