समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव में मतदान कार्मिकों के मतदेय स्थल पर रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड बीवीआर पुरूषोत्तम ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में polling personal welfare measure के अंतर्गत मतदान कार्मिकों के रात्रि विश्राम के लिए मतदेय स्थल पर कम से कम आठ बिस्तर सेट के लिए 500 रुपए एकमुश्त धनराशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस संबंध में क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षकों को स्वच्छ बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया जाए। इसके लिए राजस्व उपनिरीक्षकों को 500 रुपए प्रति मतदेय स्थल की दर से अग्रिम भुगतान किया जाएगा। यह खर्च सामान्य निर्वाचन की मानक मद से किया जाएगा। इधर सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपनी विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में निर्देशानुसार बिस्तर ल आवश्यकता पड़ने पर शामियाना की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ कहा गया है कि तत्काल तहसीलों व एआरओ कै धनराशि उपलब्ध कराएं। गौरतलब है कि पूर्व के चुनाव में मतदान कार्मिक अपने स्तर से ही मतदान स्थल पर रात्रि विश्राम का प्रबंध करते थे लेकिन इस बार उन्हें राहत मिली है।