समाचार शगुन हल्द्वानी, उत्तराखंड
जनपद नैनीताल के वाल्मीकि परिवार ने लोकसभा चुनाव मैं मतदान नहीं करने की सूचना भारत के निर्वाचन आयोग को प्रेषित की
हल्द्वानी। भीमताल निवासी पीसीएस अधिकारी प्रमोद कुमार (वर्तमान एसडीएम नैनीताल) के उत्पीड़न से तंग आकर जनपद नैनीताल के भीमताल निवासी बाल्मीकि परिवार द्वारा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र प्रेषित करके लोकसभा निर्वाचन 2024 में लोकसभा निर्वाचन का बहिष्कार करने और मतदान नहीं करने की लिखित सूचना भारत के निर्वाचन आयोग को प्रेषित की गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर हुई शिकायत का संज्ञान लेकर जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी को प्रकरण पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस संबंध में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जिलाधिकारी को पत्र जारी कर कार्यवाही को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल कार्यालय द्वारा भी इस संदर्भ में कार्रवाई हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड का पत्र आने की पुष्टि की है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जनपद नैनीताल में एक ओर प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं । वहीं जनपद नैनीताल के भीमताल निवासी वाल्मीकि परिवार द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान नहीं करने और लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार करने का प्रकरण वर्तमान समय में नैनीताल जनपद में चर्चा का विषय बना है। उत्तराखंड राजस्व परिषद नैनीताल द्वारा भी वाल्मीकि परिवार की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी नैनीताल को कार्रवाई करने के संदर्भ में आदेशित किया है। उल्लेखनीय है कि भीमताल निवासी 65 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक सतीश कुमार द्वारा भारत के निर्वाचन आयोग तथा शासन प्रशासन को प्रेषित शिकायत में आरोप लगाया है कि भीमताल क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े भूमाफियाओं और बिल्डरों द्वारा उनकी भूमि की सीमाओं को जेसीबी मशीनों के माध्यम से खुर्द-बुर्द किया जा चुका है तथा आसपास की भूमिका अस्तित्व सरकारी राजस्व नक्शे से वर्तमान समय में गायब करने की कार्रवाई को किया जा चुका है। वाल्मीकि परिवार को उनकी संपत्ति से वंचित करने की कार्रवाई वर्तमान समय में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान राजनीतिक पार्टी से जुड़े भूमाफियाओ और बिल्डरों द्वारा की जा रही है । न्याय नहीं मिलने और प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं और बिल्डरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने से परेशान वाल्मीकि परिवार द्वारा शासन प्रशासन को पत्र प्रेषित करके लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान नहीं करने और लोकसभा निर्वाचन का बहिष्कार करने की लिखित सूचना भारत के निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने से जनपद नैनीताल के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है।