समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले की सभी 6 विधानसभाओं में जिन बूथों में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है अथवा सबसे अधिक पैदल दूरी है, उन मतदान स्थलों पर यूथ बूथ बनाये गये हैं। नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता व अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा लालकुआं के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर सबसे अधिक युवा मतदाता की संख्या अधिक होने पर यूथ बूथ बनाया गया है। इसी तरह भीमताल राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलवाताल सबसे अधिक पैदल दूरी 6 किमी होने पर यूथ बूथ बनाया गया है तथा रा.आ.इन्टर कालेज बेतालघाट, एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी, अटल उत्कृष्ट इन्टर कालेज कालाढूगी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोई में सर्वाधिक मतदाता युवा मतदाता की संख्या होने पर यूथ बूथ बनाये गये हैं।