नैनीताल जिले में इतने कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया, इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट भी जारी किए

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट विपिन पंत ने बताया कि आज 761कार्मिकों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके साथ ही विधान सभा रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। विधानसभा हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है। गौरतलब है की कल विधान सभा रामनगर के 91 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया था। वहीं कल विधानसभा लालकुआं के 55, कालाढूंगी के 194, भीमताल के 101, नैनीताल के 102, हल्द्वानी के 143 और कालाढूंगी के 205 कार्मिकों को ई डी डी जारी की गई। इसके माध्यम से सारे कार्मिक 19 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है। विधानसभा रामनगर के 129 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। विधान सभा हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है। गौरतलब है कि कल विधानसभा रामनगर के 91 कार्मिकों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया था। वहीं कल विधानसभा लालकुआं के 55, कालाढूंगी के 194, भीमताल के 101, नैनीताल के 102, हल्द्वानी के 143 और कालाढूंगी के 205 कार्मिकों को ई डी डी जारी की गई। इसके माध्यम से सारे कार्मिक 19 अप्रैल को मतदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण केंद्र सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here