समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राजू और भूरा एक लाख बीस हजार के बिके। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी में बिके बकरों की। कल सोमवार 17 जून को ईद का त्योहार है। शहर में बकरों का बाजार गर्म है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े बकरे बाजार में आए हुए हैं। इनमें मेवाती, बरबरे, राजस्थानी, अजमेरी आदि नस्ल के बकरे शामिल हैं। बकरों के साथ ही बड़े जानवर की बिक्री भी बाजार में की जा रही है। सस्ते से लेकर महंगे बकरे तक लोग खरीद रहे हैं। इसी के चलते हल्द्वानी में आज रविवार को भी बकरे का जोड़ा 1.20 लाख में बिका। इन्हें मिलाकर तीन बकरे 1.56 लाख में बिके। इस बीच इंदिरानगर बनभूलपूरा निवासी व जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस शहनवाज मलिक ने बताया कि अब तक बकरे का यह जोड़ा सबसे अधिक दाम में बिका है।