समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड के विधालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बुधवार 11 सितंबर को अपर निदेशक माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा को पत्र जारी कर कहा है कि शिक्षक व कार्मिक विकास खंड, जनपद व मंडल स्तर के बजाय समस्या व अन्य कार्यों के निराकरण के लिए सीधे राज्य स्तर के कार्यालयों में उच्च अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपरिहार्य होने पर अपर निदेशक मंडल से अनुमति प्राप्त किए बगैर उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तो संबंधित शिक्षक व कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।