समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव लछमपुर से पुष्पा जोशी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव कटान से किसनी देवी शर्मा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी से खष्टी पन्त, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानी वंगर से प्रमिला सोराडी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तपस्या नाला नीमा पुनेठा सेवानिवृत्ति हो गई है जिनका आज 22 मार्च शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन संकुल कुंवरपुर में न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड हल्द्वानी के उप शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्य द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि इन सभी के द्वारा शिक्षा विभाग को अपना सक्रिय योगदान दिया गया जो अन्य शिक्षकों के लिए भी अनुकरणीय है तथा शिक्षकों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक समय बच्चों को देने का प्रयास करें ताकि बच्चों के शिक्षा के स्तर में प्रतिदिन बेहतर सुधार होता रहेगा|
कार्यक्रम का संचालन करते हुए न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के प्रभारी डिकर सिंह पडियार ने सेवानिवृत्ति हुए शिक्षकों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा कर सभी को शिक्षा के प्रति समर्पित बताया तथा कहा कि आज सेवा निवृत्ति हुई शिक्षकों ने जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उप शिक्षा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अमित जोशी ,अशीष बिष्ट, रामेश्वरी सजवान, लीला चौकरायत, संध्या गर्ग ,सतीश नैनवाल ,संतोष जोशी, आशा नेगी ,अनुराधा सक्सेना, ममता मुरारी, सुमन बिष्ट ,शैलजा मिश्रा, चंदन सिंह पडियार,मुकेश फुलारा,चम्पा त्रिपाठी,ज्योति आर्य,भगवती जोशी,गीता अधिकारी, शिवेंद्र टम्टा, लक्ष्मी मेहरा ,तारा पन्त, सुशीला मेहरा ,मुन्नी बिष्ट, नीरजा वोरा, शमसुद्दीन ,उषा पांडे ,तारा बेलवाल,शोभा शर्मा शाहिद न्याय पंचायत लखन मंडी के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।