समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले भर के खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारियों को आज शुक्रवार को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि शीघ्र ही यू डाइस प्लस में छात्रों की अंकना एवं उनकी प्रोफाइल पूर्ण कर लें। कहा गया है कि केंद्र सरकार ने यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेशन एंट्री कार्य हेतु आठ अगस्त तक की तिथि निर्धारित की थी लेकिन अत्यंत खेद का विषय है कि अघतन विकासखंड हल्द्वानी व रामनगर ने प्रोग्रेशन एंट्री कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत न्यून है। उन्होंने अब तक की पेंडिंग सूची भी जारी की है।