समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जनपद नैनीताल में FLN के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों हेतु पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण अगस्त एवं सितंबर माह में प्रस्तावित है। यह प्रशिक्षण तीन स्तर प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण अन्य विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं निपुण विद्यालय घोषित विद्यालयों के सहायक अध्यापकों हेतु होगा। प्रधानाध्यापक को डायट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए एक आवश्यक बैठक डायट भीमताल में आज 1 अगस्त को आयोजित की गई। इस मीटिंग में जनपद के समस्त प्रभारी BRC एवं प्रभारी CRC सहित समस्त उप शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डायट प्राचार्य गीतिका जोशी ने प्रशिक्षण को गहनता से लेने एवं इसका लाभ विद्यालय के छात्रों तक पहुंचाने की अपील की। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ.सुमित पांडे द्वारा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया गया कि इस बार प्रधानाध्यापक हेतु प्रशिक्षण का फोकस बिंदु पुस्तकालय रहेगा।
इसके अंतर्गत पुस्तकालय में पुस्तकों की छह स्तरों में लेबलिंग करना, पुस्तकालय की पुस्तकों का रखरखाव, CLMC का गठन, गतिविधि जैसे आदर्श वाचन, अनुकरण वचन आदि करवाकर पुस्तक पढ़ने के लिए रुचि पैदा करना आदि प्रशिक्षण में सम्मिलित रहेगा कार्यक्रम में FLN कोऑर्डिनेटर रेखा तिवारी, जिला सम्यक एमएम जोशी,अंशुल बिष्ट,फेना चौहान, ललित तिवारी, हेम तिवारी, पीएस बुगला, राजेश पांडे सहित राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।