हल्द्वानी में ड्रग तस्कर के घर पर ईडी का छापा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ईडी ने मारा छापा। सूत्रों के अनुसार तिकोनिया स्थित गुरु तेग बहादुर गली में ED ने ड्रग तस्कर बनमीत नरूला के घर पर आज शुक्रवार 26 अप्रैल को छापेमारी की। बताया गया कि वर्ष 2019 में ड्रग्स तस्करी के मामले में लन्दन में गिरफ्तार हुआ था बनमीत।‌ बनमीत 15 करोड़ डॉलर का मालिक है, जो उसने पिछले दस साल में कमा लिए । वह भी सीधे उत्तराखंड में हल्द्वानी के इस तिकोनिया इलाके से अमेरिका जाकर नशे का धंधा कर 40 साल के बनमीत सिंह का ये कारनामा आपको हैरान कर देगा। बनमीत ने इंग्लैंड में रहते हुए विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका के पचास राज्यों में डार्क वेब के जरिए अपने पैर पसारे और प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स का जाल फैला दिया। उत्तराखंड पुलिस अब इसका रिकॉर्ड खंगाल रही है। ड्रग माफिया के देवभूमि कनेक्शन की कहानी हैरान करने वाली है। दरअसल बनमीत के ड्रग कनेक्शन के चलते उसकी गिरफ्तारी साल 2019 में इंग्लैंड में हुई। 2023 में अमेरिकी जांच एजेंसी ने उसे रिमांड पर लिया। जिसके सामने बनमीत ने अमेरिका में प्रतिबंधित ड्रग फेंटेनाइल, एलएसडी, एक्सटेसी, जेनेक्स, केटामाइन और ट्रामाडोल जैसी अनेकों दवाओं और ड्रग्स की सप्लाई की बात कबूल की है। जिसके बाद उसे आठ साल कैद की सजा हुई है। हैरानी की बात यह है कि उसके पास ड्रग्स से कमाए 15 हजार करोड़ डॉलर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here