पृथ्वी दिवस पर एमबीपीजी कालेज में विधिक जागरूकता रैली निकाली

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी ने 22 अप्रैल मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल में विधिक जागरुकता रैली का आयोजन किया। जिसमें पृथ्वी की रक्षा के कार्यो को प्रोत्साहित करने तथा प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन जैव विविधता कानून जैसे मुद्दों के बारे मे जागरुकता बढ़ाने के संबंध मे तथा पर्यावरण अनुकूल उत्पादों और प्रथाओं को प्रोत्साहित करना, प्लास्टिक के उपयोग से बचने और कम करने, पुनः उपयोग करने, पुनर्चक्रण के साथ साथ जल और ऊर्जा के संरक्षण जैसे मुददे पर जागरुक किया गया। साथ ही वीरांगना बाल आश्रय, हल्द्वानी मे जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, बाल विवाह, पॉश एक्ट,निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, सभी प्रकार की पेंशन जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि के विषय पर जागरुक किया गया शिविर मे पी एल वी श्रीमती उमा भंडारी उपस्थित रही। इसी के साथ सम्पूर्ण जिले में पीएलवी के माध्यम से स्कूल कॉलेज आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर पृथ्वी दिवस का संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here