समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया में पृथ्वी दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। रसायन विज्ञान प्रवक्ता कंचन जोशी द्वारा बताया गया कि पृथ्वी दिवस क्यों मनाया जाता है और हम किस तरह से धरती को सुंदर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। कक्षा- 9 की छात्रा भूमिका सहाय ने पृथ्वी दिवस पर एक भाषण दिया, कक्षा -9 की कामिनी व पूजा ने पृथ्वी दिवस पर कविता प्रस्तुत की। कक्षा 10 की काव्या, शिक्षा,दीक्षा मेवाड़ी व इशिका ने पृथ्वी दिवस पर सुंदर भाषण दिया .कक्षा -11 की उमा ने पृथ्वी दिवस पर एक कविता प्रस्तुत करें , कक्षा -12 की गुंजन जोशी ने अंग्रेजी में और कक्षा 12 की ज्योति रूबाली ने भी पृथ्वी दिवस पर एक सुंदर भाषण प्रस्तुत किया । मीनाक्षी जोशी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान व तरुणा वर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किये । प्रधानाचार्या श्रीमती तनुजा जोशी ने सभी बच्चों को अपनी पृथ्वी को बचाने का स्वयं व्यक्तिगत रूप से संरक्षण करने तथा प्लास्टिक को अपने व्यवहारिक जीवन मे उन्मूलन करने को कृत संकल्पित रहने का आह्वान किया।