समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
मां नन्दा सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव कार्यक्रम के दौरान नौ सितंबर को कदली वृक्ष लाने के दौरान हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन प्लान इस तरह रहेगा
डायवर्जन प्लान कल नौ सितंबर सोमवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
■ कदली वृक्ष यात्रा बीर शिवा स्कूल से हाईडिल तिराहे के मध्य होने पर शहर हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन आवास विकास तिराहा से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जायेंगे।
जब यात्रा हाईडिल तिराहा से पनचक्की की ओर प्रस्थान करेगी तक समस्त प्रकार के वाहन आवास विकास तिराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं पनचक्की रोड को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कॉलटैक्स तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
यात्रा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक समस्त प्रकार का वाहनों का कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा की ओर प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
लालडॉट तिराहे से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडॉट तिराहे से मुखानी चौराहा होते हुए अर्बन बैंक तिराहा /कालाढूंगी तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ कदली वृक्ष यात्रा लालडॉट तिराहा से ऊँचापुल के मध्य होने पर मुखानी चौराहा से लालडॉट की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पीलीकोठी तिराहे से डायवर्ट होकर नीम का पेड़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ ऊंचापुल तिराहा से चौफुला चौराहा होते हुए चम्बल पुल की ओर जाने वाले
समस्त प्रकार के वाहन ऊंचापुल तिराहा से डायवर्ट होकर कुसुमखेडा तिराहा से लालडॉट तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अर्बन बैंक तिराहा / कालाढुंगी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ कदली वृक्ष यात्रा पनचक्की तिराहा से पानी की टंकी के मध्य होने पर मुखानी चौराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा / कालाढुंगी तिराहा होते, अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कदली वृक्ष यात्रा पानी की टंकी से डिग्री कॉलेज तिराहा के मध्य होने पर तिकोनिया चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ पानी की टंकी से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ दोनहरिया तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ नवाबी रोड कलावती चौराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ कदली वृक्ष यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहा से आवास विकास तिराहा के मध्य होने पर शहर हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तिकोनिया चौराहा से डायवर्ट होकर कैनाल रोड होतें हुए कुल्यालपुरा से दोनहरिया से पनचक्की होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ कदली वृक्ष यात्रा के प्रस्थान / आगमन के दौरान तिकोनिया चौराहा से ठंडी सडक होते हुए आवास विकास तिराहा की ओर आने-जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।