समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
दिल्ली में आज सोमवार 10 नवंबर 2025 की शाम कार में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद धमाके वाली कार के मालिक सलमान को पुलिस टीम ने पकड़ लिया है। नेशनल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने पूछताछ में बताया की उसने अपनी आई 20 कार बेच दी थी। दिल्ली के ओखला में सलमान ने कार को बचा था देवेंद्र नाम के शख्स को बेची गई थी कार। देवेंद्र ने भी कार को अंबाला में बेचा था। पुलिस जांच में जुटी की आखिर एक कार को इतने लोगों को बेचा गया। अंबाला पुलिस भी कार के मालिक की तलाश में जुट गई है। इस धमाके में आठ लोगों की मौत और 16 घायल हो गए हैं।



