समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
देहरादून में रेसकोर्स स्थित फ्लैट में काम करने वाली 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है जिसकी गूंज उत्तराखंड की विधानसभा भी पहुंच गयी। इससे राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इधर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल से साक्ष्य फिंगरप्रिंट एकत्रित कर लिये हैं और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली गई है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाया।