हल्द्वानी के इन तीन वार्डों के लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मिले

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी नगर निगम के दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड न 37, 36, 35 के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विकास प्राधिकरण द्वारा की गयी कार्यवाही के विरोध में आज शुक्रवार पांच जुलाई को आयुक्त कुमाऊ मंडल दीपक रावत से मिला। उन्होंने तीनों वार्डो के निवासियों को मालिकाना हक एवं नियमितीकरण के सम्बंध में उचित वार्ता की मांग उठाई। इस पर कुमाऊं कमिश्नर ने मालिकाना हक के विषय में शीघ्र ठोस कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया और तथा इन क्षेत्रों की खतौनी बनाए जाने को लेकर आश्वस्त किया। कुमाऊं कमिश्नर से मिलने वालों में पूर्व प्रधान महेश जोशी, देवी दयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधान विजय कुमार, युवा नेता हृदयेश कुमार, अरुण कुमार, रोषपाल मौर्या, पनराम जी, निवर्तमान पार्षद गोपाल बिष्ट समेत तमाम लोग शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here