समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

15 अगस्त 2025 शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर सेवा भारती हल्द्वानी के स्वयंसेवकों ने आंवला चौकी सेवा बस्ती में भक्त प्रह्लाद बाल संस्कार केंद्र, राजपुरा सेवा बस्ती में डॉ.भीमराव अंबेडकर बाल संस्कार केंद्र तथा जवाहर ज्योति सेवा बस्ती में मां सरस्वती बाल संस्कार केंद्र में पहुंचकर बच्चों संग स्वतंत्रता एवं जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक भाव से गीत भी सुनाए। विभिन्न कार्यक्रमों में नगर प्रचारक प्रभाकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपनगर कारवां भुवन, हिमांशु, विश्वंभर कांडपाल, गौरव गुप्ता, नरेश बिष्ट, सुरेश तिवारी, नरेश खुल्बे, गिरीश तिवारी, हेम आदि ने सहयोग किया।