समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में कोतवाली से महज 250 मीटर की दूरी दो आरोपियों ने बीती 23 अगस्त को महिला को एक रोता बच्चा दिखाकर झांसे में लिया। महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर लिया। राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ले जाकर महिला के लाखों के जेवरात और 3000 रुपये की नगदी निकालकर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बीती सोमवार की देर रात केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के बिठौरिया-1 निवासी आनंदी सती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के पास एक बच्चा और एक व्यक्ति खड़े थे। बच्चा रामपुर रोड जाने के लिए रुपयों की मदद मांगता हुआ रो रहा था। इसी दौरान बच्चे के साथ खड़ा व्यक्ति उसके पास पहुंचा और लाल रंग का पैकेट उसके चेहरे के पास घुमाया, जिससे वह बेहोशी की हालत में पहुंच गईं। आरोपी उसे प्रेम टॉकीज के रास्ते राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ले गए। यहां आरोपियों ने उसके हाथ में पहना 3.50 लाख के सोने का कंगन, 1.60 लाख के दो सोने की अंगूठी, 70 हजार की एक डायमंड रिंग और 3000 रुपये की नगदी निकाल ली। कुछ देर बाद महिला किसी तरह कोतवाली पहुंची तो वहां सीसीटीवी फुटेज चेक कराई। पता चला कि आरोपी कोतवाली से ही उसका पीछा कर रहे थे।