हल्द्वानी में बुजुर्ग को सम्मोहित कर सोने की अंगूठी व नगदी ठग ले गये युवक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी पूरन चंद्र तिवारी आज गुरुवार 18 जुलाई की सुबह किसी काम से पनचक्की चौराहे की ओर जा रहे थे। बुजुर्ग पंडित का काम करते हैं। ऐसे में सुबह उनके पास एक युवक आया। बोला पंडित जी नमस्कार कैसे हो, मेरी लड़की की शादी है। मैं आपके घर की तरफ ही आ रहा था, अच्छा हुआ आप रास्ते में ही मिल गये। आपको निमंत्रण देना था। इसके बाद वह पंडित जी से ऐसे घुलमिल गया, जैसे वह उन्हें जानता हो। पंडित जी ने भी सोचा शादी वाले आते रहते हैं कोई होगा। इसके बाद उसने पंडित जी को सम्मोहित कर लिया। उसने कहा कि पंडित जी जैसे आपके हाथ में अंगूठी है, बोला आपके अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है। ऐसी ही अंगूठी वह अपनी लड़की के लिए बनाना चाहता है। आप इसे निकाल कर दिखा दीजिए मैं सुनार के पास जाकर उसे दिखाता हूं। पंडितजी सम्मोहित हो चुके थे, उन्होंने अंगूठी निकालकर दे दी। इसके बाद ठग यही नहीं रूके। ठग ने कहा कि आपके पास 500 रूपये के छूटे है, तो मुझे दे दीजिए। पंडित जी ने जेब से 550 रूपये भी दे दिये। इसके बाद बगल से ही एक लाल टी-शर्ट वाला ठग लाल बाइक पर आया और दूसरा ठग उसमें बैठकर चला गया। कुछ देर तक पंडित जी उसका इंतजार करते रह गये। जब वह नहीं लौटे तो पंडित जी को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। तभी वहां लगे दुकान पर सीसीटीवी में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पंडितजी ने चौकी में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल ठगों की तलाश में जुट गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here