नैनीताल जिले में ज्वैलर्स से फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार, इनमें एक हल्द्वानी निवासी, कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हो सकते हैं आरोपियों के तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को पंजाब पुलिस पहले ही तीन‌ पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।‌ पकड़े गए आरोपी देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी और नागेंद्र चौहान है जिसमें रोकी दिल्ली और नागेंद्र हल्द्वानी का रहने वाला हैं जबकि पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी ने व्हाट्सएप के माध्यम से ज्वेलर अंकुर अग्रवाल से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, मामले की जांच के बाद इसके तार दिल्ली और पंजाब गैंग से जुड़े जहां पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताते हुए व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी थी। आज मंगलवार 16 जुलाई को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने इसका खुलासा किया।
पकड़े गये बदमाशों का ब्योरा 
1.देवेन्द्र जाटव उर्फ रॉकी पुत्र ओम प्रकाश निवासी B-9 गली नं0-13 रामापार्क उत्तम नगर नई दिल्ली, मूल पता ग्राम सुवालालकापुरा, तह० मुरैना थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश, उम्र- 21 वर्ष
2. नागेन्द्र सिंह चौहान पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी तल्ला गोरखपुर, हीरानगर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल, उम्र 39 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here