समाचार शगुन उत्तराखंड
हल्द्वानी के गौलापार में होटल में आत्महत्या करने से पहले काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) बीती शनिवार 10 जनवरी की दोपहर को फेसबुक पर लाइव आए और 4:54 मिनट का वीडियो बनाया। इसमें जमीन के नाम पर खुद के साथ हुई चार करोड़ की धोखाधड़ी की आपबीती सुनाई और प्रॉपर्टी डीलरों के अलावा तीन पुलिस के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। इसके बाद देर रात होटल के कमरे में खुद को गोली मार ली। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इस मामले में शाम को एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें दूसरे पक्ष को वे लोग जिनका नाम सुखवंत ने अपने वीडियो में लिया है, उन्होंने भी वीडियो जारी कर परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।



