
उत्तराखंड की संस्कृति, देवी-देवताओं और कुमाऊं की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने मुखानी थाने में तहरीर सौंपी है। तहरीर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का हवाला देते हुए ब्लाॅगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। लालमणि किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी ने कुछ दिनों पहले हल्द्वानी बुद्ध पार्क में अंकिता हत्याकांड मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में दरांती लेकर कई बातें की। जूही चुफाल ने मुखानी पुलिस थाने में तहरीर देकर ब्लागर ज्योति अधिकारी पर आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्थान पर हाथ में दराती लेकर उत्तराखंड की महिलाओं, कुमाऊं की संस्कृति और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक, अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि है कि वीडियो में कुमाऊं की महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे समाज में गलत संदेश गया है। इस घटना के बाद महिलाओं और आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर ज्योति पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।



