नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रविवार 4 जनवरी की रात रामपुर रोड वार्ड के पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपने घर के बाहर युवक की मारी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। इसी के चलते पार्षद चिंटू ने जज फार्म के सी ब्लाक निवासी 26 वर्षीय नितिन लोहनी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है। विस्तृत खबर के लिए समाचार शगुन के साथ बने रहिए।