समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के काठगोदाम में एक मैकेनिक बबलू को कुछ दबंगों ने उसकी दुकान में आकर बुरी तरह पीट दिया। मैकेनिक पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरा किया और मरा समझकर छोड़ गए। पीड़ित ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। काठगोदाम निवासी मैकेनिक बबलू की दुकान पर बीती दो जनवरी की शाम चार वाहनों से 15 से 20 युवक आए और हमला कर दिया। पड़ोस के दुकानदारों ने बबलू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। मैकेनिक के सिर, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि युवक उसकी दुकान को अतिक्रमण बताकर खाली करने को कह रहे थे। सीओ सिटी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



