समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी बनभूलपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजीम की लाश उसी की प्रेमिका के घर पर लटकी मिली। अजीम के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, हालांकि अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। बनभूलपुरा उजाला नगर नमरा मस्जिद निवासी अजीम (30) अपनी पत्नी गुलिस्ता, बेटे मो.जैन, मां पारा, भाई समीर और वसीम के साथ रहता था। वह पीवीसी पेनलिंग का काम करता था। परिजनों के मुताबिक अजीम स्थानीय मरियम बैंकट हॉल के पास रहने वाली एक महिला के प्रेम में फंस गया था। पत्नी, बेटा व परिवार छोड़ कर वह पिछले 15 दिन से प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था। आज मंगलवार 4 जून की सुबह उसका शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला। शव को पहले प्रेमिका ने ही देखा। प्रेमिका ने पहले अजीम की पत्नी और फिर बहेड़ी में रहने वाले उसके बहनोई को फोन किया। इसके बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या कर आरोप लगाया है। अभी इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है।