मध्यप्रदेश के सांसी गैंग ने की थी रामनगर के रिसोर्ट में शादी के दिन वारदात

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के रामनगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने 16 दिसंबर मंगलवार को रामनगर कोतवाली में खुलासा किया। बीती चार नवंबर को विकास अग्रवाल निवासी एमएल पैलेस आर्य समाज रोड मौहल्ला ठेर थाना संभल जनपद संभल यूपी ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि दिनांक 03.11.2025 को मेरी बेटी का विवाह *टियारा रिजोर्ट रामनगर* में था, जिसमें लगभग 300 लोग हमारे परिचित शामिल थे। उस दौरान एक बैग जिसमें सोने के गहने तथा नकद रूपये एंव उनका मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में दिनांक 13.11.2025 को एफ0आई0आर0 नं0 400/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। मामले का एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजुनाथ टीसी द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  मनोज कुमार कत्याल को मामले का शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु विशेष टीम गठित एवं सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर अनावरण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर श सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा *सभी पहलुओं पर जांच करते हुए*, होटल / रिजार्ट के कर्मचारियों के सत्यापन व पूछताछ एवं रिजार्ट एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर *दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए जिनकी शिनाख्त किये जाने पर मध्य प्रदेश का *सांसी गैंग* से सम्बन्ध होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा मध्य प्रदेश में अभियुक्त गणों के घर में दबिश के दौरान दोनों फरार मिले। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास के उपरांत सूचना मिली कि कुणाल निवासी कढियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश तथा अभिनव निवासी कढियासासी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश जो कि कढियासासी के एक प्राईमरी स्कूल में चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्तगण सामान मौके पर छोड़कर भौगोलिक परिस्थिति तथा जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस द्वारा बैग खोलकर देखे जाने पर उक्त बैग से नकदी तथा बहुमूल्य जेवरात बरामद हुए।

*सांसी गैंग का अपराध करने का तरीका-*

सांसी गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो बड़े बड़े होटल/ रिजार्ट में विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर जाते है, तथा मौका मिलते ही नकदी/ बहुमूल्य आभूषणों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते है।

*बरामद आभूषण तथा नगदी*

• 12 लाख नगद
• एक अंगुठी पीली धातु
• एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु

*पुलिस टीम-*

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
का0 विनीत चौहान
का0 भूपेन्द्र सिंह
हे0का0 इसरार नवी CCTV
का0 संतोष बिष्ट एसओजी
का0 राजेश बिष्ट एसओजी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here